रायपुर। नया संगठन बनाने का आरोप लगने पर पूर्व सीएम BHUPESH BAGHEL ने कहा, भाजपा में अब इस कदर नेतृत्व का दिवालियापन हो गया है कि तनख़्वाह पर पलने वाले लोग ही बस मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के समर्थन में बयान दें रहे हैं।
याद रखना… BHUPESH BAGHEL बदलने और बिकने वाला नहीं है। पूर्व सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार ने राजीव मितान क्लब को भंग कर दिया था। युवा परेशान हैं, और कोई संगठन उन्हें बुलाता है तो वो वहां जाते हैं। उन्होंने कहा कि वो क्लब के सदस्यों के बुलावे पर भाषण देने गए थे। उन्होंने पूछा कि राजीव मितान क्लब को क्यों भंग किया गया? हम नए संगठन समाज को बदलने के लिए बनाए थे।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि वो कल गौठान समिति के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे, फिर महिलाओं के स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम में जाएंगे तो फिर कहेंगे नया संगठन बना रहा है। दरअसल, भाजपा के लोगों के पास काम नहीं है, और वो ऐसी बातें फैला रहे हैं। भाजपा में अशांति है। तमाम बड़े नेता खाली बैठे हैं।