CG News: जांजगीर चांपा जिले से चलती ट्रेन में 22 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजे से भरे बैग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ दिया गया था, जिसे ऑन ड्यूटी कर रहे आरपीएफ स्टाफ ने पकड़ा।
CG News: जांजगीर चांपा जिले के चांपा रेल्वे स्टेशन से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि चांपा आरपीएफ ने विशाखापट्टनम अमृतसर से जाने वाली ट्रेन चांपा प्लेटफार्म नंबर 2 पर 6:00 बजे अज्ञात व्यक्ति चलते ट्रेन में गांजे से भरा एक बैग ले जा रहा था। ऑन ड्यूटी कर रहे आरपीएफ स्टाफ को देखकर सामान छोड़कर भागने लगा।
CG News: आरपीएफ सामान को पकड़ के साइट पर रखकर जांच की तो पता चला कि उसके अंदर रखा हुआ सामान गांजा था। बता दें कि इस बैग में लगभग 22 किलो गांजा था। तब पूरे स्टाफ आरपीएफ स्टाफ उसे व्यक्ति को ढूंढने लगे तो उसका पता नहीं चला। इस मामले में आरपीएफ कार्यवाही करके जीआरपी को सुपुर्द करने की प्रक्रिया कर रही है।