spot_img
-0.1 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

Buy now

spot_img

Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत हुई आरक्षण सीमा, समझिए कैसे होगा असर Breaking

Nagriya Nikay Chunav और panchayat चुनाव को लेकर हलचल तेज है। माना जा रहा है कि 20 दिसंबर को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा और इसके तत्काल बाद आचार संहिता लग जाएगी। 11 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है।

Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत हुई आरक्षण सीमा, समझिए कैसे होगा असरNagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत हुई आरक्षण सीमा, समझिए कैसे होगा असर

भाजपा व कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. इस बार सीधे जनता करेगी महापौर और अध्यक्ष का चुनाव
  2. SC-ST 50 प्रतिशत से ज्यादा है तो नहीं मिलेगा OBC को लाभ
  3. पिछड़ावर्ग कल्याण आयोग की अनुशंसा पर किया गया बदलाव

छत्तीसगढ़ में Nagriya Nikay Chunav और panchayat चुनाव को लेकर हलचल तेज है। माना जा रहा है कि 20 दिसंबर को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया जाएगा और इसके तत्काल बाद आचार संहिता लग जाएगी। 11 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर अध्यादेश जारी हो गया है। इसके अनुसार आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत ही रखी गई है। इससे यह ओबीसी वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक जनप्रतिनिधित्व भी मिलेगा। हालांकि, जहां एससी-एसटी की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

राज्य शासन ने कैबिनेट की बैठक में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए स्थानीय निकायों में आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है। इसका अध्यादेश भी जारी कर दिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अनुशंसा के अनुसार आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं।

naidunia_image

20 के बाद लग सकती है आचार संहिता

  • नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर 20 दिसंबर के बाद आचार संहिता लगाई जा सकती है। 11 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। इस बार राज्य सरकार ने तय कर दिया है कि महापौर व अध्यक्ष को सीधे जनता चुनेगी।
  • निकाय चुनावों को लेकर इन दिनों भाजपा व कांग्रेस दोनों ही बैठकें ले रहे है। वहीं दावेदार प्रत्याशी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करने लगे है और अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे है।
naidunia_image

नगरीय निकायों में एक हजार मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र

निनगरीय निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग भी लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहा है। वहीं नगरीय निकाय चुनावों में प्रति एक हजार मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र व पंचायत चुनावों में 500 मतदाता के लिए एक मतदान केंद्र बनाया जाए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। आने वाले दिनों में चुनाव की तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ आयोग की संयुक्त रूप से बैठक होगी।

उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

फिर जनता चुनेगी महापौर और अध्यक्ष, साय सरकार के फैसले पर भड़के नेता प्रतिपक्ष

पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण से उत्साह

राज्य शासन द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में आबादी के अनुसार पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत आरक्षण के विष्णु देव साय सरकार के फैसले के बाद उत्साह का माहौल है। लोग सरकार की तारीफ कर रहे हैं।

धमतरी में लीलाराम साहू, घनाराम साहू, महावीर साहू, पुष्कर, देवनारायण आदि ने कहा कि यह एक सहरानीय कदम है। पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ लगातार 2012 से आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहा था, इसका यह प्रणाम है।

आगे भी आर्थिक ,सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक भागीदारी के लिए आरक्षण की लड़ाई निरंतर प्रदेश अध्यक्ष लीलाराम साहू के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा लड़ाई जारी रहेगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने राज्य सरकार का आभार माना है। आभार मानने वालों में

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles