चांपा। कोसमंदा गांव निवासी मोहन यादव पिता स्व. छेदीलाल यादव निवासी बाजार पारा कोसमंदा गांव पर शासकीय जनपद प्रथमिक शाला के मेन गेट के सामने शासकीय भूमि में लगभग 20 से 25 डिसमिल भूमि में अवैध कब्जा कर ग्राम कोसमंदा गांव के मुख्य मांर्ग से लगी भूमि में अवैध मकान निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत तहसीलदार से की है।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कोसमंदा गांव की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करना गैर कानूनी कार्य है। भविष्य में कोसमंदा गांव सार्वजनिक उपयोग के लिए उक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिये हम कोसमंदा गांव ग्रामवासी उक्त भूमि को मुक्त कराने चाहते है। उन्होंने मांग की है कि मोहन यादव कोसमंदा गांव के द्वारा उक्त भूमि में अवैध कब्जा व निर्माण कार्य को रोक लगाते हुये अवैध कब्जा को मुक्त कराएं।