spot_img
5.7 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

मितानिनें बनीं रणचण्डी : बाबू ने कर दी बदतमीजी, हाथ भी उठाया, फिर मितानिनों ने क्या किया, देखिए VIDEO

विवाद के बाद मितानिनों ने प्रभारी को पीटा

वीडियो ना open होने पर यहाँ क्लिक करके देखें

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मितानिन हड़ताल ख़त्म करने के बाद आवेदन देने के लिए CHMO ऑफिस आवक जावक शाखा में आवेदन देने पहुंची हुई थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रभारी ने मितानिनों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद अब मितानिन मामले में कार्यवाही की मांग कर रही है। 

दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित CHMO ऑफिस का है। जहां के आवक जावक प्रभारी ने मारपीट की है। जिससे एक मितानिन को गंभीर चोट आई है। वहीं बदले में महिलाओं ने भी प्रभारी को पीट दिया। वहीं मितानिन अब मामले को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें….पान ठेले वाले ने पुलिसवाले को पीटा : बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, देर रात खुला रखा था

CHMO ने कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। वहीं पूरे मामले प्रभारी सीएमओ ने कहा कि,  लकड़ा का ब्लड का सैंपल जांच कराया जाएगा। साथ ही उस पर कार्यवाही करने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि, महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक बात नहीं है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles