Chhattisgarh Urban Body and Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Chhattisgarh Urban Body and Panchayat Elections: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार को एक साल हो गए हैं। इस एक साल में कांग्रेस और भाजपा कई बार कई मुद्दों पर आमने- सामने हुई है। अब एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा आमने- सामने होने वाली है। दरअसल, जल्द ही राज्य में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव होने वाले है। हालांकि अभी तक इसकी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। हाल ही में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने हरियाणा के तर्ज पर मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात की है।
कहां तक पहुंचा नगरीय निकाय चुनाव का काम
नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार की अलग-अलग एजेंसी और विभाग इस पर काम कर रहे हैं। एक चरण आरक्षण का बचा हुआ है। विभाग एक्सरसाइज कर रहा है, आयोग तैयारी कर रहा है। बहुत जल्द आरक्षण प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं चुनाव आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रम तय करेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने हरियाणा के तर्ज पर मंत्रिमंडल विस्तार पर बात करते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। सीएम विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर फैसला करेंगे।
प्रदीप मिश्रा के बयान पर क्या बोलें डिप्टी सीएम
इस दौरान उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धर्माचार्य के बयान पर मेरी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित नहीं है। मैं तो आपसे कहता हूं, कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती मनाई है। आज छत्तीसगढ़ जिस दिशा में आगे बढ़ा है, वह अटल जी के कारण संभव हुआ है।