spot_img
3.9 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

जांजगीर चाम्पा – 19 साल की युवती ने इंस्टाग्राम लाईव कर लगाई फांसी , प्रेम प्रसंग की आशंका

जांजगीर चाम्पा – जांजगीर चाम्पा जिले में 19 साल की युवती के सुसाइड का लाइव वीडियो सामने आया है। खुदकुशी से पहले युवती इंस्टाग्राम पर लाइव आई और फंखे से फांसी लगा ली। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव का है। युवती का नाम अंकुर नाथ बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मोबाइल जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं परिजनों ने प्रेम प्रसंग की वजह से सुसाइड की आशंका जताई है। मृतका के माता पिता हैदराबाद में रोजी मजदूरी का काम करते हैं। वह अपनी एक बहन के साथ यहां रहती थी। 

नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि युवती ने 29 दिसंबर को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइड से पहले अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम आईडी से लाइव किया था। लाइव वीडियो को अन्य यूजर्स और गांव के लोगों ने देखा, जिसके बाद घर के सदस्यों को जानकारी दी, तब तक वह फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। परिजन युवती को उतारकर CHC नवागढ़ लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना थाने में मिलने पर 30 दिसंबर को अस्पताल के मर्चुरी में रखे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मृतिका के मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। परिवार के सदस्यों का बयान लिया गया, जिसमें प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जिसके कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles