
जांजगीर चाम्पा – छत्तीसगढ़ में नए भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान होने लगा है इसी कड़ी में रविवार को रायपुर , बलरामपुर सहित 15 जिलों ने नए भाजपा जिलाध्यक्षों की घोषणा पार्टी कर चुकी है अब छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में से 18 जिलों के अध्यक्षों के नाम का एलान होना बाकी है जिसमे जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिला शामिल है।
जिलाध्यक्षों के चयन के लिए पार्टी ने 3-3 नामो का पैनल बना कर मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा था जिसमे कई नाम पर मुहर लगी तो कई नाम झमेले में फंस गए। सक्ती में सोमवार 07 जनवरी को नए जिलाध्यक्ष का चुनाव होना है तो जांजगीर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने की वजह से यँहा नाम फायनल होने में कुछ वक्त लग सकता है या फिर आज देर शाम तक राजधानी से लिस्ट जारी हो सकता है।
वैसे तो जांजगीर चाम्पा जिले में जिलाध्यक्ष की रेस में तत्कालीन जिलाध्यक्ष सहित कई लोग शामिल है लेकिन सूत्रों की माने तो जिलाध्यक्ष की दौड़ में युवा नेता व भाजपा जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया का नाम सबसे ऊपर है।
अमर सुल्तानिया का नाम सबसे ऊपर होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि अमर सुल्तानिया भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ पार्टी में कई अहम पद पर रहते हुए बेहतर परफार्मेंस दे चुके है वही उनके साथ युवाओं की भारी भरकम फौज है जो आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए पालिका और जिला पंचायत में अध्यक्ष की कुर्शी भाजपा के खाते में डाल सकते है।