
जांजगीर-चाम्पा। कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विष्णु सरकार के खिलाफ जांजगीर में प्रदर्शन किया। शुक्रवार को केरा रोड स्थित ठाकुर छेदीलाल भवन के सामने आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर विधायक ब्यास कश्यप ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने बीते एक वर्ष में छत्तीसगढ़ के नागरिकों को केवल निराशा और समस्याओं से घेरा है। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार में सतनामियों के गुरुओं का अपमान करने वालों पर कार्रवाई न करते हुए निर्दोषों को जेल में डाला गया है।
विधायक कश्यप ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे के व्यापार में लगातार वृद्धि, किसानों से किए गए 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने के वादे , युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छलावा और 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे सरकार की विफलता को उजागर करते हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी, परसा में अडानी समूह द्वारा समय पूर्व अधिक खनन कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवेदन मांगने जैसे कदम प्रदेशवासियों के साथ अन्याय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये ने जनता को ठगा हुआ महसूस कराया है।
कांग्रेस द्वारा जांजगीर-चांपा विधानसभा की स्थानीय समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, देवेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण पाण्डेय, महामंत्री शिशिर द्विवेदी, सुनील साधवानी, उपकार सिंह ढिल्लो, दुर्गेश्वरी चंद्रा, जय थवाईत, भगवान दास गढ़ेवाल, प्रिंस शर्मा, लोकेश राठौर, मनोरमा पाटेकर, आकाश तिवारी, देव कुमार पाण्डेय, गोविंद कश्यप सहित अन्य लोगों ने संबोधित कर जन समस्याओं के निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग की । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष रफीक सिद्दिकी ने और आभार प्रदर्शन विवेक सिसोदिया ने किया। इस दौरान सैंकड़ो की संख्या तदाद में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं ने चांपा गेमन पूल के नवीनीकरण, टीसीएल अग्रणी महाविद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण, लछनपुर के घुंडी नाला में पुल निर्माण और नवागढ़ में विश्राम गृह निर्माण जैसे मुद्दों पर सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया। विधायक कश्यप ने आरोप लगाया कि बजट सत्र 2024-25 में स्वीकृत कार्यों को अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन और सरकार पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर सरकारी बैठकों को भाजपा की पार्टी मीटिंग में बदलने का भी आरोप लगाया।
धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिस्टर भवन से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जय बापू, जय भीम, जय संविधान के नारे लगाते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। रैली में शामिल कांग्रेसजनों ने 15 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में शहर की लंबित नाली निर्माण , 132/33 केवी सब-स्टेशन खोलने, खोखसा-पिथमपुर मार्ग का उन्नयन, जल आवर्धन योजना को जल्द पूरा करने, पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण, नवागढ़ में नियमित एसडीएम कार्यालय शुरू करने और नैला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण शामिल हैं।
कांग्रेस ने सिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज निर्माण, नवोदय विद्यालय शुरू करने, मड़वा भू-विस्थापितों को पुनर्वास नीति के तहत नौकरी प्रदान करने, मेडिकल कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने और जिला अस्पताल को 220 बिस्तर में अपग्रेड करने की मांग की। विधायक कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो जनता के साथ मिलकर बड़े आंदोलन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है।
धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जनहित की अनदेखी करने और केवल पूंजीपतियों के हित साधने का आरोप लगाया। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया कि वे भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दें। विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भाजपा के कुशासन को बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं है और आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।