
चांपा – SP ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर चाम्पा के द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड चाम्पा (PIL) की भट्ठी में जिले के विभिन्न थाना / चौकी अंतर्गत जप्तमुदा मादक पदार्थ कुल 61 प्रकरण में से 51 प्रकरण में 129.747 किलो ग्राम गांजा, 03 प्रकरण में 10 नग गांजा का पौधा, 06 प्रकरण में 3742 नग नशीली सीरप एवं 01 प्रकरण में 147 नग इंजेक्शन को विधिवत जला कर नस्ट किया गया है।