चांपा, 5 फरवरी 2025 – चांपा के बरछा पारा क्षेत्र में नंदी महाराज पर एसिड फेंकने की अमानवीय घटना सामने आई है। यह घटना 4 फरवरी की रात करीब 10:35 बजे घटी, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने नंदी महाराज पर तेजाब डालकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रयास गौ सेवा संस्थान, चांपा के गौ सेवक उदयशंकर देवांगन, नंद कुमार देवांगन, युवराज सिंह कंवर, सिद्धार्थ महाराज, आकाश भिजवानी और जितेश भोजवानी तत्काल मौके पर पहुंचे और नंदी महाराज का प्राथमिक उपचार किया।
इसके बाद, डॉ. मनोज चंद्रा के मार्गदर्शन में नंदी महाराज का इलाज शुरू किया गया। गौ सेवा संस्थान की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित नंदी महाराज को राहत मिली।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, और वे प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।