


वार्ड नं 6 के मतदान केंद्र में माहौल गर्म हुई तना तनी
चांपा । नगर निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नं 6 का मतदान चल ही रहा था कि अचानक के माहौल कुछ बिगड़ सा गया जिसमे काफी गहमा गहमी हो गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गया था। यह पर आपस में बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को पहुंच कर संभालना के लिए कड़ी मसकत करनी पड़ी। चुनाव अधिकारियों एवं पुलिस ने पहुंच संभाला मोर्चा तब जा कर मामला शांत हुआ।