चाम्पा नगर। राजनीति में अक्सर चुनावी प्रतिस्पर्धा के दौरान मतभेद और कटुता देखने को मिलती है, लेकिन चाम्पा नगर के वार्ड क्रमांक 5 में नगर पालिका चुनाव के दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला।
इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी जय थवाईत और निर्दलीय प्रत्याशी मोनी पाठक चुनावी दिन न केवल एक साथ रहे, बल्कि एक साथ भोजन किया, बातचीत की और पूरी तरह रिलैक्स मूड में नजर आए। सभी प्रत्याशियों ने अपनी ओर से पूरी मेहनत की थी, लेकिन उन्हें इस बात का एहसास था कि जनता का निर्णय सबसे अधिक प्रयास करने वाले के पक्ष में जाएगा।
तीनों प्रत्याशियों ने यह संदेश दिया कि चुनावी प्रतिस्पर्धा व्यक्तिगत कटुता का कारण नहीं होनी चाहिए। वे जानते थे कि मनमुटाव और आपसी रंजिश से कोई लाभ नहीं होने वाला, इसलिए उन्होंने तनावमुक्त रहकर इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आनंद लिया।
चाम्पा नगर में इस चुनावी सौहार्द्र की चर्चा जोरों पर है, और इसे लोकतंत्र की सच्ची भावना का प्रतीक माना जा रहा है।