spot_img
5.7 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

IPL 2025 सीजन का शेड्यूल जारी , इस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट , देखे पूरी डिटेल


नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगले महीने से क्रिकेट में रोमांच का तड़का लगना शुरू हो जायेगा। BCCI ने IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। IPL 2025 के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। वहीं फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा। 

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा। यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. ओपनिंग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। 

शेड्यूल के मुताबिक क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में होगा. पिछली बार की तरह इस सीजन में भी IPL में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles