spot_img
5.7 C
New York
Thursday, March 27, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

एक गर्लफ्रेंड, आशिक अनेक विवाद होने पर की थी फायरिंग

पढ़े पूरी खबर

रायपुर। विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और गुरूवार रात करीब 8 बजे राजधानी में फायरिंग हुई। तेलीबांधा थाने से एक किमी दूर उद्योग भवन के पास की घटना है । यहां स्थित कार सॉल्यूशन को पास हवाई फायर किया गया । उस वक्त रोड पर भीड़ थी। और फायर करने वाले के साथ भी तीन चार लोग खड़े थे। इसकी खबर मिलते ही एसएसपी,एएसपी और अन्य पुलिस अफसर कर्मी मौके पर पहुंच और पड़ताल के बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया। देर रात 12 बजे सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। फोटो सेशन के बाद सभी को लॉ कप में भेजने के बाद एसएसपी लाल उमेद सिंह ने फायर कि पूरी कहानी बताई। डॉ सिंह ने बताया कि उदया सोसायटी निवासी ट्रांसपोर्टर मदनजीत सिंग ने रात थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। बुधवार को प्रभजोत सिंह एवं जसपाल सिंह के बीच ‘‘गर्लफ्रैण्ड‘‘ को लेकर विवाद हुआ था जिस पर गुरूवार को बैठकर आपस में बात करना तय किया था। इसके अनुसार ही कल शाम जसपाल सिंह मे प्रभजोत सिंह को व्ही.केयर हॉस्पिटल के पास आपस में बात करने बुलाया। लेकिन प्रभजोत सिंह ने जसपाल को ही तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास आ जाओ मेरे पहचान के लोग हैं यही पर आपस में बैठकर बातचीत कर लेंगे कहा था। इस पर मदन तथा प्रभजोत सिंह अपनी कार से तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन में पहुंचे तो दखा कि जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह उर्फ लल्ली, उसके चाचा हरप्रीत सिंह एवं अन्य पहले से ही मौजूद थे। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान दोनो पक्षों के मध्य आपस में विवाद होने लगा एवं जरनैल सिंह एवं जसपाल सिंह द्वारा अपनी कार में रखी 12 बोर बन्दुक से मदन, प्रभजोत सिंह की हत्या करने की नियत से उनके ऊपर फायर कर और फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने धारा 109, 3(5)बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर तलाशी शुरू की। फायर की सूचना पर पहुंचे एसएसपी उमेद सिंह ने मौके कि पड़ताल के बाद सभी थाना स्टाफ को अलर्ट कर नाकेबंदी कराई ।सभी रास्तों को ब्लॉक कर‌ कार चेकिंग अभियान शुरू कराया । कुछ ही देर बाद प्रभजोत सिंह व साथियों को कार से महासमुंद की ओर जाते व्ही.आई.पी. टर्निंग के पास देखा गया। जहां उन्हें पकड़ा गया। कार में 2 लोग सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम जसपाल सिंह रंधावा एवं अभिजोत रखराज निवासी रायपुर बताया । साथ ही 01 अन्य कार में 2 व्यक्तियों को भी मोवा पण्डरी के निकट घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम जरनैल सिंह रंधावा एवं हरप्रीत सिंह रंधावा निवासी रायपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ में उन लोगों ने पूरी घटना कबूली। सभी को गिरफ्तार कर उनसे एक पिस्टल, 1 12 बोर बन्दुक, 01 स्नाइपर, 01 चाकू एवं एक सफारी एक थार जप्त किया गया है। इनका एक साथी फरार है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles