
चांपा। चांपा नगर पालिका परिषद में आज उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप नामदेव के साथ पार्षद अमरजीत सिंह खटकर और नीलम मोनी मिश्रा नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वहीं, इस नामांकन प्रक्रिया में कुछ पार्षदों की अनुपस्थिति और देरी से पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि अमरजीत सिंह खटकर के उपाध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि उनकी ओर ही इशारे किए जा रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुकाबले में अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के नेताओं की एक टोली, जिसमें जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, हरीश पांडे , गोपाल गुलशन सोनी ,गीता केशव सोनी और अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं, कड़ी मुकाबले के लिए नगर पालिका चांपा पहुंचे।
इस राजनीतिक उठापटक ने चांपा नगर पालिका में राजनीति को एक नया मोड़ दे दिया है, जहां दोनों प्रमुख दलों के बीच उपाध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए माकूल दावेदारी देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि चांपा नगर पालिका में किस दल का कब्जा होगा और किसकी होगी उपाध्यक्ष की कुर्सी।