




जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना में आज होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई, बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से होली त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय प्रशासन के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगरपालिका अध्यक्ष,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और थाना प्रभारी एवं गणमान्य नागरिकों कि मौजूदगी में संपन्न हुई है, बैठक दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मानने को कहा इस दौरान मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए हैं, थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस की टीम के द्वारा नजर रखी जाएगी, हुड़दंगियों मचाने वालों छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक और आसपास के गांवों के सरपंच एवं प्रतिनिधि के साथ पत्रकार जन शामिल हुए।