spot_img
18.6 C
New York
Tuesday, April 29, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

केशरवानी वैश्य नगर सभा चांपा का होली एवं सामाजिक मिलन समारोह 26 को…

चांपा । कोसा कांसा और कंचन की पावन नगरी चांपा में केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के द्वारा नगर के गुप्ता/केशरवानी समाज के परिवारों का एक सामाजिक मिलन और होली मिलन का आयोजन आगामी 26 मार्च बुधवार को किया जावेगा। इसके लिए समाज के ऊर्जावान पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
संगठन के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता ने बताया कि चांपा नगर में 100 से अधिक केशरवानी परिवार निवासरत हैं, और सभी का मिलना जुलना परिचय और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाता है। इस होली मिलन समारोह को एक सामाजिक मिलन समारोह के रूप में भी देखा जा रहा है जिसमें समाज के सभी पुरुष महिलाएं और बच्चे सपरिवार शामिल होंगे और एक दूसरे से मेल मुलाकात होगा साथ ही कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी होगी जिसमें प्रमुख रूप से सामाजिक गतिविधियों में तेजी लाना, महर्षि कश्यप जी की जयंती का आयोजन, समाज का अपना स्वयं का एक केशरवानी भवन हो उसके लिए वरिष्ठजनों से बातचीत कर मार्गदर्शन लेना साथ ही बच्चों के लिए कई आकर्षक खेल और पुरस्कार वितरण साथ ही इच्छुक महिलाओं और बच्चों को गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत करने का भी अवसर मिलेगा।
आयोजन के संबंध में प्रथम बैठक आयोजित किया गया था जिसमें कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा बना ली गई है। बैठक में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, सचिव गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ केशरवानी, संरक्षक अमृत गुप्ता, संरक्षक सुरेश गुप्ता, जागेश्वर केशरवानी, नीलेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित गुप्ता, राकेश केशरवानी, किशोर केशरवानी, राकेश गुप्ता एवं अन्य बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles