spot_img
23.7 C
New York
Friday, June 13, 2025

Buy now

spot_img
spot_img

करेंट की चपेट में आए दंपत्ति हुए घायल ,अस्पताल कराया गया भर्ती

चांपा। नगर के हृदय स्थल बरपाली चौक में स्थित आशा कलेक्शन के संचालक पति पत्नी  11 केवी  वाले करेंट के चपेट में हुए घायल। बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह पति पत्नी सुबह अपनी छत पर टहल रहे थे तो वही बीती रात आए आंधी तूफान के साथ बारिश के कारण दुकान का बोर्ड उखड़ कर लटक गया था जिसे ठीक करने के लिए दुकान के संचालक महेश भावनानी उस बोर्ड को जैसे ही छुआ तो त्रुटि वश उसमें पास में लगे खंभे से गुजरे 11 केबी के करेंट के चपेट में आ गए जिसे देख कर उनकी पत्नी सिमरन भावनानी बीच बचाव के लिए पहुंची परंतु उनकी पत्नी भी चपेट में आगई। चपेट में आए दोनों दंपत्ति बुरी तरह झुलस गए है जिन्हें आस पास के लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए 108 की तत्काल सुविधा के साथ शासकीय बीडीएम अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है उसके बाद इनको सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है ।

पता चला है कि दोनों पति पत्नी को करंट इतनी बुरी तरह से लगा है कि दोनों के हाथ और पैर में झुलसाने के निशान के साथ फैट से गए है और भी अंदुरूनी  चोट होने की संभावना प्रबल बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि रेफर की वजह यह है कि चांपा अस्पताल में बर्न यूनिट की सुविधा नहीं होने के कारण बर्न वाले मामले में लोगों को रेफर किया जाता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles