
चांपा :- जिला जांजगीर वूशु संघ के तत्वाधान में 7 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन वूशु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चांपा के समीप ग्राम पंचायत सिवनी के शासकीय हाईस्कूल मैदान में शुभारंभ किया गया जिसमें गांव सहित जिले के वूशु खिलाड़ियों ने जोश एवं उत्साह के साथ शिविर में भाग लिया जिसमे खिलाड़ी सहित ग्राम सिवनी सहित आस पास के गांव के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल देखने को मिला यह प्रशिक्षण शिविर 16 से 24 मई तक सुबह 5 बजे से 7.30 तक एवं शाम 5. से 6.30 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के उपसरपंच गोविंद राठौर एवं शाला समिति के अध्यक्ष मनमोहन देवांगन एवं जिला जांजगीर वूशु संघ के सदस्य सुषमा गोस्वामी, शर्मीला गोस्वामी, गायत्री पांडे, संदीप यादव, संजय महंत हाथों भारत माता के हाथों पूजा अर्चना कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे जिला जांजगीर वूशु संघ के वूशु खिलाड़ियों ने अतिथियों का फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जिला जांजगीर वूशु संघ सचिव संदीप यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत अच्छी आयोजक है तथा इस कार्यक्रम में बच्चे ज्यादा से ज्यादा भाग ले एवं इस प्रशिक्षण का फायदा उठाए उन्होंने ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मेडल सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इस शिविर का समापन 24 मई को शाम 5 बजे प्रशिक्षण स्थल पर ही समापन किया जाएगा। शिविर में मुख्य कोच संदीप यादव, प्रशिक्षक संजय महंत, सहायक प्रशिक्षक रितिका सिंह, ममता देवांगन, गुलाब यादव, तिलकपुरी गोस्वामी, प्रीतम महंत यह सभी राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में जिला जांजगीर वूशु संघ सभी सदस्य अविनाश मांझी शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त मनोज महंत के द्वारा किया गया।