रायपुर – छत्तीसगढ़ की महतारियों की लिए बड़ी खबर है। इस बार महतारी बंधन योजना की तीसरी किस्त 01 मई याने बुधवार को जारी कर दी जाएगी। इसका सीधा लाभ प्रदेशों की 70 लाख महिलाओं को मिलेगा। महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपये सीधे ट्रांसफर किये जाएंगे। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी है।
बता दे कि मुख्यमंत्री साय ने 18 अप्रैल को कोरबा की सभा में कहा था कि महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि चुनाव के बाद ये योजना बंद हो जाएगी। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि जब तक प्रदेश में हमारी सरकार रहेगी ये योजना कभी बंद नहीं होगी। योजना का निरंतर लाभ महिलाओं को मिलता रहेगा।