जांजगीर चांपा। लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में सात मई को मतदान होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता शहर के विभिन्न स्थलों में लोगों से संपर्क करते हुए बैठक आयोजित कर कांग्रेस की बात रखते हुए बता रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम न्याय पत्र रखा है जो पांच न्याय पर आधारित है किसान न्याय, महतारी न्याय, युवा न्याय, श्रम न्याय, सामाजिक न्याय एवं पहली नौकरी पक्की सभी बेरोजगार युवाओं को अवसर की गारंटी, महालक्ष्मी योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में सालाना एक लाख योजना का फॉर्म भी भर रहे हैं वार्डों में उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।