Korba News – कोरबा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजित वसंत ने लोकसभा निर्वाचन में विभिन्न राजनैतिक दलों के लिए प्रचार करने अन्य संसदीय क्षेत्रों और राज्यों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आये लोगों को मतदान के 48 घंटे पहले कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बाहर चले जाने का आदेश जारी किया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार लोकसभा क्षेत्र की सीमा के बाहर से राजनैतिक प्रचार-प्रसार के लिए आये लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के 48 घंटे पहले कोरबा लोकसभा सीमा क्षेत्र से बाहर जाना होगा। ऐसे व्यक्ति जो कोरबा लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा के मतदाता नहीं हैं उन्हें भी मतदान के 48 घंटे पहले कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर जाना होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए सक्ती के कद्दावर कांग्रेसी नेता नरेश गेवाडीन भी अपने समर्थकों के साथ कुछ दिनों से कोरबा में डेरा डाले हुए है। अब कलेक्टर के इस आदेश के बाद उन्हें भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बाहर जाना होगा।
बता दे कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए 07 मई को मतदान होगा। मतदान से 48 घंटे पहले रविवार 05 मई की शाम 06 बजे से राजनैतिक प्रचार थम जायेगा। इसके बाद रैलियां, जुलूस या सभाएं जैसे किसी भी प्रकार का सार्वजनिक प्रचार नहीं होगा, लेकिन प्रत्याशी घर-घर संपर्क कर सकेंगे।