6.6 C
New York
Wednesday, November 19, 2025

Buy now

spot_img

चांपा से उठी कांग्रेस की आवाज—‘वोट चोर गद्दी छोड़’, हर घर तक पहुंचेगा अभियान

चांपा (करन सिंह)। कांग्रेस पार्टी द्वारा यूं तो बहुत से कार्य करती आ रही है इस तारतम्य के तहत प्रदेश भर कांग्रेस पार्टी की नई मुहिम “वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे अभियान का शुभारंभ चांपा नगर में किया गया है तो वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जांजगीर चांपा के लोकप्रिय विधायक व्यासप कश्यप ने सभा कक्ष में उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता से कहा कि यह अभियान बस पार्टी की योजना समझ कर न करे इसे सभी लोग जी जान लगा कर करे तभी यह आयोजन की सलाफता संभव है। आपको बता दे कि वोट चोरी, बिजली चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है जिसमें चांपा नगर के गांधी भवन के पास स्थित मेहर पैलेस में आयोजित किया गया । जहां इस अभियान के प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ के साथ नगर एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पार्टी के इस आयोजन में प्रभारी विजय जांगिड़ ने बताया कि चांपा नगर के पूरे 42 बूथ में हमारे सभी कार्यकर्ता पहुंच कर इस सभी नागरिकों से संपर्क कर लोगो के हस्ताक्षर करवाकर इस अभियान में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगी।और पत्रकारों के सवाल की पहली बार इस जिले में सभी विधायक कांग्रेस के है विषय पर कहा कि अच्छी बात है कि सभी विधायक हमारे पार्टी के है और विकास कार्य की खुल कर करेंगे पर वोट चोरी वाला मामला जांच का विषय है अगर वोट चोरी नहीं होती तो हमारे जनप्रतिनिधि और भी ज्यादा मतों से विजय प्राप्त करते ।
कार्यक्रम को लेकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है और हम सब एकजुट होकर पार्टी का कार्य करेंगे तो सफलता निश्चित है। मंच का संचालन एवं आभार जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।

मेहर पैलेस के कार्यक्रम के बाद रैली के माध्यम से लोगो के बीच पहुंचने के लिए निकले और परशुराम चौक तक पश्चात रैली का समापन कर दिया गया । जिस पर चांपा ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी के बताया कि बैठक स्थल से यहां पहुंचने तक रस्ते में सभी दुकानदारों और राहगीरों से संपर्क कर पार्टी द्वारा निर्धारित वोट चोर गद्दी छोड़ के फॉर्म पर हस्ताक्षर कराया गया है। जो आगे निरंतर जारी रहेगा और चांपा ब्लॉक से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर भारी संख्या में फार्म भर पार्टी को भेजे जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव विजय जांगिड़,विधायक व्यास कश्यप, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद हरीश पांडेय, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता , रमेश पैगवार,प्रदेश सचिव टिंकू मेमन,अनिल मोदी, गिरधारी यादव, दिनेश शर्मा ,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज शुक्ला,भालचंद तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी,राज अग्रवाल, भागीरथी दुबे, पार्षद पवन साहू, डुग्गू प्रधान, , पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन,ललित देवांगन, चंद्रदेव महंत,अंजुम अंसारी,अनिल बनकर, परदेशी केवट, बूटू देवांगन,विपिन देवागन,गुलशन सोनी, राजेश्वर मिश्रा,जनप्रतिनिधि एवं पार्षद गण,सेवा दल के लोगो के साथ महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles