अमन छत्तीसगढ़ न्यूज़
जांजगीर-चांपा जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ब्ल्यू डार्ट पार्सल एपीके फाइल के माध्यम से युवक हर्षवर्धन बघेल के खाते से एक लाख 91 हजार 900 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ब्ल्यू डार्ट पार्सल एपीके फाइल के माध्यम से युवक हर्षवर्धन बघेल के खाते से एक लाख 91 हजार 900 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। मामला जांजगीर थाना में धारा 318(4) BNS के तहत दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, हर्षवर्धन बघेल, वार्ड नंबर 21 के निवासी, को 7 अक्टूबर की दोपहर अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 12 MB साइज की ब्ल्यू डार्ट पार्सल एपीके फाइल भेजी गई। युवक ने फाइल खोलते ही मोबाइल हैक हो गया और उसके इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक जांजगीर शाखा खाते से तीन किस्तों में एक लाख 91 हजार 900 रुपए की राशि निकाल ली गई।
जांच अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा


